मंगलवार, 10 मार्च 2009

"होली"

अमे यार,आज होली खेली जायेगी हम सोच रहे है कि हमहू एक दो पुराना कपड़ा निकाल लें ,काहे से कि होली में कपडों की सामत आ जाती है ....
पिछले साल होली में नया कपड़ा पहिन कर निकले तभी मोहल्ले के लौंडों ने रंग लगाने के लिए दौड़ा लिया रंग लगाने के साथ -साथं मेरे कपड़े भी फाड़ दिए,हमको अपने रंगे जाने का दुःख नहीं था मगर अपने नए कपड़े फट जाने का बहुत दुःख था ,इसलिए अबकी बार हम पहिले से सतर्क हो जाना चाहते हैं...........।
सुना है,अबकी चुनाव में मुलायम सिंह पैसा बाँट रहे हैं,अमे अपने हियाँ के नेता ससुरे तो एहु नहीं करते हैं,अगर ससुरे पैसा बांटते तो पौवा का काम चल जाता,अबकी बीवी से मांगे बिना होली अच्छे से मना लेते ....।
भाई धीरज रखो बहुत देर नहीं हुई है ,अभी भी मिलने का पूरा -पूरा चांस हैं।चलो भइया आप कह रहे हैं तो हम मान लेते है,वैसे हमारा भी मन कह रहा है कि अबकी होली अच्छी बीतेगी,बस इन लौंडों से किसी तरह बच जायें तो क्या कहने।तभी लौंडों की टोली को अपनी तरफ़ बढ़ते हुए देखकर बनवारी बोले .'अबे भाग रे भाग देख ससुरे फ़िर से रंग लिए इधरै आ रहे हैं...................'
'कबीर सा रराआआआआआआअ रराआआआआआआअरराआआआआआआअ रराआआआआआआअ ............

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरी सांसों में यही दहशत समाई रहती है
    मज़हब से कौमें बँटी तो वतन का क्या होगा।
    यूँ ही खिंचती रही दीवार ग़र दरम्यान दिल के
    तो सोचो हश्र क्या कल घर के आँगन का होगा।
    जिस जगह की बुनियाद बशर की लाश पर ठहरे
    वो कुछ भी हो लेकिन ख़ुदा का घर नहीं होगा।
    मज़हब के नाम पर कौ़में बनाने वालों सुन लो तुम
    काम कोई दूसरा इससे ज़हाँ में बदतर नहीं होगा।
    मज़हब के नाम पर दंगे, सियासत के हुक्म पे फितन
    यूँ ही चलते रहे तो सोचो, ज़रा अमन का क्या होगा।
    अहले-वतन शोलों के हाथों दामन न अपना दो
    दामन रेशमी है "दीपक" फिर दामन का क्या होगा।
    @कवि दीपक शर्मा
    http://www.kavideepaksharma.co.in ,
    http://kavideepaksharma.blogspot.com ,
    http://shayardeepaksharma.blogspot.com
    कृपया इस सन्देश को भारत के हर आम आदमी ता चुनाव से पहले पहुचाने मे सहयोग दे.जिससे स्वस्थ शासन आ सके .

    जवाब देंहटाएं