रविवार, 14 फ़रवरी 2010

तेरी याद

दुनियां में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो जिसने कभी किसी से प्यार न किया हो ! प्यार करने वाला अपने जिन्दगी के हर हसीन, यादगार, खुशनुमा और गमगीन मौके पर अपने उस प्यार को याद करता है। अपने प्यार को याद करके एक पल के लिए वो दुनियां के बीच रहते हुए भी खुद को अकेला महसूस करता है। यह अकेलापन खुशी और गम दोनों साथ लेकर आता है। खुशी तब मिलता है, जब आशिक अपनी दोनों आंखें बंद करके अपने प्यार को अपने सबसे करीब,यहां तक की अपनी सांसों में महसूस करता है और गम तब होता है, जब वो अपनी आंखे खोलता है और खुद को सारी दुनियां के बीच अपने प्यार के बिना पाता है।
मित्रों प्यार के इस खट्टे मीठे एहसास का अपना एक अलग ही मजा होता है। इस बार वैलेनटाइन डे के दिन मेरी मुलाकात कई ऐसे आशिकों से हुई, जिन्होंने अपना पिछला वैलेनटाइन डे अपने वैलेनटाइन के साथ मनाया था। मगर इस बार दोनों एक दूसरे से दूर थे। लेकिन इन दूरियों के बावजूद भी उनका प्यार कहीं से कम नहीं हुआ था। एक तरफ मोबाइल पर पल्स रेट बढ़ती जा रही थी, दूसरी तरफ इन आशिकों के चेहरे के गंगा, यमुना की तरह आंखों से आंसू निकल रहे थे। दिल के जज्बात बयां करते समय इनके चेहरे के भाव सच में दिल को िपघला देने वाले थे। शुक्र है, इस मोबाइल का जिसने दूरियां मिटा दीं और रिलायंस की भाषा में दुनियां को मुट्ठी में कर लिया।
इन आशिकों के जज्बात और यादों की तरन्नुम ने मेरी कलम को भी धार दे डाली। मुझे भी अपना पुराना प्यार याद आ गया। बस फिर क्या था, मैने भी अपना टिपैया यंत्र उठाया और उनकी याद में एक कविता लिख डाली। पेश है आपके सामने वो कविता जिसका शीर्षक है-
तेरी याद
जिन्दगी में हर पल वो मेरे साथ रहता है,
यादों में ही नहीं वो मेरी सांसों में भी रहता है।
उसकी याद में गिरते हैं,जब भी मेरी आंख से आंसू,
वो नजर में ही नहीं, मेरे आंसुओं में भी दिखता है।
कल तक वो मेरे जीने का सबब था,
लेकिन आज वो जिन्दगी से कुछ अधिक लगता है।
सपनों में जुदा होकर मौत प्यारी लगती है,
मुलाकात की एक ख्वाहिश में जिन्दगी का भरम लगता है।
उसकी खामोशी मुझे घुटन सी लगती है,
उसका हंसना मुझे एक नया जीवन लगता है।
जब भी चलती हैं, ये ठण्ढ़ी हवाएं,
उसका आंचल हले से ही सही,पर मुझे ढ़कता है।
जब वो रोती है, मुझे याद करके,
उसे क्या पता, दूर होकर भी मेरा दिल, उसके पास धड़कता है।
मुझे इन शब्दों में एक चेहरा नजर आता है,
तन्हाई में उसकी यादों के साथ अपने सपनों का घर नजर आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें